Tuesday, January 11, 2011
प्याज गरीबों को रुला रहा है !
प्याज गरीबों को रुला रहा है !
0 रामलुभाया अरोड़ा
एक समय था जब गरीब के झोपड़े में रोटी , प्याज , नमक और हरी मिर्च के साथ खा ली जाती थी . वह प्याज को मुक्का मार कर चींथता था और रोटी के साथ खा कर तृप्त हो जाता था . आज प्याज गरीब आदमी को चींथ रहा है . वह प्याज को सिर्फ दूर से निहार सकता है या '' पिअजिया बैरनिया सिर पे चढ़ गयी '' को लोकधुन में गाकर अपना जी बहला सकता है .
पिछले दो महीनों में प्याज सभी नागरिकों को झटका देता हुआ चालीस रुपये किलो पर पहुंचा . हम रोये झींके पर हमने तब भी प्याज खाना बंद नहीं किया . प्याज साठ पर पहुंचा . हम तब भी प्याज खाते रहे .
भारत का एक खासा बड़ा वर्ग अपने निम्न मध्य वर्ग से ऊपर उठा है . खरीदने की उसकी औकात में इजाफा हुआ है . उसने खाने में प्याज की कटौती नहीं की . फिर प्याज अस्सी रुपये किलो तक पहुँच गया . मुनाफाखोरों को प्याज में सोना दिखाई देने लगा . बड़ी तादाद में प्याज गोदामों में क़ैद कर दिया गया कि जब कीमत और बढ़ेगी , तब हम धीरे धीरे अपने गोदामों से बाहर निकालकर इसे मुंह मांगे दामों पर बचेंगे . प्याज बोरियों में बंद हो कर मुंह दिखाई को तरसने लगा पर व्यापारी वर्ग का दिल नहीं पसीजा . व्यापारियों का काम ही है -- अपने माल को बेच कर ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाना . जमाखोर प्याज से भरे अपने गोदामों की चौकसी पर तैनात हैं . जगह जगह गोदामों पर छापे मारे जा रहे हैं कि प्याज को गोदामों से बाहर निकाल कर जनता के बीच लाया जा सके .
विरोधी पार्टियों को सत्ताधारी सरकार को आड़े हाथों लेने का सुनहरा अवसर मिला है . वे महंगाई के मुद्दे पर सरकार की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं . प्याज का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है . सुन रहे हैं कि प्याज की कीमत सौ रुपये किलो तक पहुँचने वाली है . कल ही नासिक के थोक व्यापारियों ने सांकेतिक हड़ताल की कि उन्हें प्याज चालीस से ऊपर बेचने की छूट दी जाये .
यह सरकार हमारे लिए है , हम ने इसे चुना है पर हम भी सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं . हम चाहें तो इस मामले में सरकार की मदद कर सकते हैं . मुझे याद आता है , हमारे यहाँ हर खाने में हर रोज़ प्याज का इस्तेमाल होता था -- खूब मसालेदार खाना बनता पर नवरात्र आते ही नौ दिन के लिए घर से प्याज और लहसुन को निष्कासन मिल जाता . सब्जियां बिना प्याज लहसुन के बनतीं और खाना इतना हल्का , स्वादिष्ट और सुपाच्य लगता कि कभी कभी हम बच्चे , मां से '' नवरात्र वाली आलू परवल '' की सब्जी की फरमाईश करते . यानी प्याज बिना खाए भी हम महीना भर आराम से काट सकते हैं . जैन धर्म के अनुयायी अपने खाने में प्याज का इस्तेमाल ही नहीं करते . हम अगर कुछ समय के लिए जैनी बन जाएँ तो इसमें हर्ज़ क्या है ?
प्रधान मंत्री को चाहिए कि जनता से अपील करें कि जब तक प्याज की कीमत अठारह बीस पर नहीं आ जाती -- हम अपने खाने से प्याज का बहिष्कार करेंगे . अगर हम प्याज खरीदना बंद कर दें तो मुनाफाखोर उसे मुंहमांगी कीमत पर बेच नहीं पाएंगे और प्याज -- एक नायाब वस्तु न रहकर फिर से गरीब आदमी के प्रिय खाद्य का दर्जा ले पायेगा !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
वर्तमान प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री नहीं है जिनकी अपील पर लोगों ने सोमवार का व्रत प्रारम्भ कर दिया था। इतने हौसलें होते तो यह भ्रष्टाचार ना होता। अच्छा लिखा है आपने। बधाई।
ReplyDeleteचिंतन करने के लिए धरातल दिया है आपके इस आलेख ने. मेरी बधाई स्वीकारें -अवनीश सिंह चौहान
ReplyDelete